वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आदमखोर बाघ का फिर से किसान पर हमला, घायल किसान की मौत

आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ड्रोन कैमरा, ट्रेंकुलाइजर गन व जाल से लैस एक्सपर्ट बुलाया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला स्थित वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के हरनाटांड़ वनक्षेत्र के बैरिया काला के बैरिया गांव के समीप सरेह में खेत मे कार्य कर रहे एक किसान पर आदमखोर बाघ ने हमला बोल दिया । लोगो के जानकारी के अनुसार बरवा गांव निवासी रामप्रसाद उरांव बैरिया मैदान के पास सरेह में खेत में अपनी पत्नी ,बेटी व बहु के साथ खेत में सोहनी कर रहा था। इसी दौरान आदमखोर बाघ ने किसान पर हमला कर दिया । बाघ को देख रामप्रसाद उरांव की पत्नी ने हो-हल्ला करना शुरू किया तो बाघ रामप्रसाद को घसीटते हुए पास के गन्ने के खेत में लेकर चला गया । किसान के परिजनों के हो-हल्ला के बाद भारी संख्या में लोग खेत के पास जुट गए । तब भी बाघ शव के साथ गन्ने के खेत मे डेरा जमाये रहा । लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद बाघ से शव लोगो को हाथ लगी है ।
बाघ के हमले में किसान की मौत पर ग्रामीण आक्रोशित है । इसके पूर्व में भी बाघ आधा दर्जन लोगो पर हमला कर चुका है । इसी वर्ष 8 मई को गांव के बगीचे में खेल रहे बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया ।इलाज के दौरान किसी तरह बच्चे की जान बची ।
चिउटाहां वनक्षेत्र के जिमरी के राजू बैठा उम्र 12 वर्ष की बाघ के हमले में मौत हो गयी। वही 15 जुलाई को बैरिया कला गांव के 65 वर्षी बुजुर्ग धर्मराज काजी की शव छत बिछत बरामद किया गया था । वे खेत देखने गए थे और लापता थे । जांच में बाघ के हमले से ऊनकी मौत हुई थी । 12 सितम्बर को काला बरवा निवासी 45 वर्षीय प्रेमा देवी की मौत बाघ हमले से हो गयी।आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हरनाटांड़ रेंज ऑफिस का घेराव किया था । एसडीएम, एसपी, डीएफओ तथा स्थानीय विधायक ने आक्रोशित लोगों से काफी विनती एवं मान मनौवल पर शव को दाह संस्कार हुआ था । घटनास्थल पर बगहा एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं । वही डीएफओ नीरज नारायण भी मौके पर पहुंच गए हैं । एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है । जो ड्रोन कैमरा ट्रेंकुलाइजर गन के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं । वही एसडीएम ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *