विशेष पशु चिकित्सा शिविर में सैकड़ों पशुओं का किया गया उपचार


गोला प्रखंड रायपुरा में पशुपालन विभाग की ओर से विशेष पशु चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ आजसू नेता बिनू कुमार महतो युवा टाइगर उपस्थित हुए भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ( टी भी ओ) गोला डॉ. राजेश कुमार एवं ए.आई. कार्यकर्ता डा. भुनेश्वर महतो एवं लक्ष्भज हजाय ने काफी सहयोग किया रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ आजसू नेता बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि इस शिविर में लगभग सैकड़ों भैंसा, कड़ा, गाय, बैल, बकरी, मुर्गी, मुर्गा,सूअर एवं सभी प्रकार के पशुओं को कृमि नाशक, दवाई,भूखवर्धक दवाई का वितरण किया गया बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि पशुपालकों को पशु पालन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं एवं पशुओं की देखभाल कैसे के लिए प्रेरित किया गया मौके पर कारु मुंडा, अनिल मुंडा, सतीश महतो,मिठु महतो, त्रिवेणी मुंडा, रेखा देवी, अनुज मुंडा, राजेश कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, देवरिया देवी,वीणा देवी, राहुल कुमार, मानो देवी, पालको देवी, सीता देवी, अर्जुन महतो, मालती देवी, आशा देवी, कुलेश्वरी देवी, प्रयाग महतो, छोटू लाल महतो, सहदेव मुंडा, दिनेश मुंडा, कमली देवी, उपेंद्र कुमार, श्रीदेवी फूलो देवी महेश मुण्डा इत्यादि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *