केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं को ठगने का कर रही कार्य :दीनबंधु
रांची : भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी प्रभारी दीनबंधु ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को ठगने का कार्य कर रही है । वे शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में कई बार कहा है कि युवाओं को 15 लाख नौकरी देंगे। 2 करोड़ नौकरी देंगे मगर युवाओं को नौकरी देने में विफल रहा। महंगाई और बेरोजगारी अपने सबसे ऊंचे पायदान पर है ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है।
कल झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के तौर पर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जायेगा। राज्य के हर जिले विधानसभा प्रखंड तक यह कार्यक्रम किया जाएगा। केंद्र सरकार राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस जोकि युवा कांग्रेस मना रहा है। उससे जागेगा और युवाओं को ठगना बंद करेगा। देश के युवाओं को रोजगार और देश की जनता की महंगाई में भी ध्यान देगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विशाल तिर्की , महासचिव सत्यम सिंह, इमरान, सचिव अभिषेक तिवारी , मीडिया के प्रदेश कोऑर्डिनेटर देव शर्मा , अनुप्रिया , रांची महानगर के अध्यक्ष जमील अख्तर एवं तमाम सम्मानित पदाधिकारीगण कार्यक्रम में मौजूद थे।

