विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की हुई समीक्षा बैठक
विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें; कार्य प्रगति की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं: उपायुक्त।
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा आगामी 19 सितंबर को संभावित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की तैयारी को लेकर विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त ने बारी बारी से विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति एवं चयनित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित क्रियान्वित योजनाएं लोगों को रोजगार प्रदान करती है। और क्रियान्वित योजनाओं से समाज का विकास होता है। अतः विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ योजनाओं के कार्य प्रगति का प्राक्कलन तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराएं। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए आवेदनों की शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने, सर्वजन पेंशन योजना की शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभ प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत हेतु किए जा रहे कार्यों में और प्रगति लाने, ईकेवाईसी में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर सुधारात्मक प्रगति लाने तथा पशुधन विकास योजना के लाभुकों के बीच पशु वितरण करने के निर्देश दिए। खनन विभाग का समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संचालित स्टार्ट यार्ड एवं अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने अभियान चलाकर अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोड के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

