खत्म हो गया गर्मी का मौसम पर नहीं हुई जिले के 1375 चापाकलों की मरम्मती
- पीएचईडी विभाग के लापरवाही के कारण जिले में खराब चापाकलों की नहीं हुई है मरम्मती
- चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल की समस्या से जुझ रहे है ग्रामीण
- शिकायत के बाद भी नहीं होती खराब चापाकलों की मरम्मती
- पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर है ग्रामीण
- अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है पीएचईडी विभाग
फोटो
पाकुड़ः जिले में इनदिनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कार्य काफी धिमी गति से चल रहा है। इसका अंदेशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों को देखकर आसानी से लाया जा सकता है । जिले के पीएचईडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने जिम्मेवारियों से भाग रहे है। गर्मी का मौसम खत्म हो गया बावजूद जिले में 1375 चापाकल मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा हुआ है । जिले के अधिकांश गांव में चापाकल खराब रहने के करण पेयजल के लिए ग्रामीणों के बीच हाहाकार मचा है । विभाग को ग्रामीणों की कई फ्रिक नहीं है। ग्रामीण कें शिकायत के बावजूद भी विभाग सुस्त है । विभाग के मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान है । ग्रामीणों ने बताया जल्द ही पीएचईडी विभाग के द्वारा खराब चापाकलों की मरम्मती नहीं की जाती है, तो मामले की लेकर डीसी से शिकायत की जाएगी ।
महेशपुर में खराब है सबसे अधिक चापाकल
पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के द्वारा जिले के महेशपुर प्रखण्ड में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए कुल 3332 चापाकल लगाया है । वर्तमान समय में पाईप व मरम्मती के अभाव 266 चापाकल खराब पड़ा हुआ है। विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव भी अपने जिम्मेवारी से भाग रहे है । उसने पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि चापाकलों का देखरेख करने की जिम्मेवारी जल सहिया को दी गई है । जल सहिया से शिकायत मिलने के बाद कार्यालय के स्तर पर चापाकलों की मरम्मती के लिए पहल की जाएगी। यहां तक कि विभाग जिले में खराब चापाकलों के आंकड़े को भी छुपाने में लगी है।
……………………………….
चापाकलों के समीप लगी रहती है भीड़
जिले के अधिकांश गांव में चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल के लिए चापाकलों के समीप दिनभर ग्रामीणों की लंबी कतार लगी रही है । इससे खासकर सबसे अधिक परेशानी मजदूर वर्ग के लोगों को होती है। लोगों को अपना सभी काम छोड़कर चापाकलों के समीप लंबी कतार में घंटों खड़ा होकर पेयजल के लिए पानी भरने को विवश है ।
क्या कहते है अधिकारी
पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि पाइप के अभाव के कारण जिले में कुछ चापाकल खराब है । खराब चापाकलों की मरम्मती को लेकर विभाग गंभीर है। जल्द ही खराब चापाकलों की मरम्मती कर दुरूस्त कर दिया जाएगा।
प्रखंडवार चापाकलों की स्थिति
पाकुड़ में कुल : – 13121 1375
प्रखंड चापाकल खराब पाकुड़ सदर 3744 550
हिरणपुर 1385 155
लिट्टीपाड़ा 1709 173
पाकुड़िया 1918 213
महेशपुर 3332 266
अमड़ापाड़ा 1043 135