64 वर्षीय राधेश्याम विजयवर्गीय की कल देर रात मेडिका अस्पताल में निधन
RANCHI : डोरंडा के समाजसेवी, रामनवमी श्रृंगार समिति के संस्थापक, शांति समिति के सदस्य व डोरंडा के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े 64 वर्षीय राधेश्याम विजयवर्गीय की कल देर रात मेडिका अस्पताल में निधन हो गया।उनके असामयिक निधन से डोरंडा में शोक की लहर है।
डोरंडा निवासी और समाजसेवी वरीष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राधेश्याम जी बीमार चल रहे थे और हैदराबाद से इलाज कर वापस लौटे थे। अपने पीछे पत्नी,चार पुत्री,एक पुत्र व भरा पुरा परिवार छोड़ ग्रे हैं,संघर्षों से भरे जीवन में उन्होंने अपनी चार पुत्रियों को काबिल बनाया,जिसमें एक बेटी बेल्जियम, एक मुम्बई व दो पुत्री एवं एक पुत्र हैदराबाद में अच्छे जगहों पर हैं।आज हरमु मुक्ति धाम में उनके पुत्र उत्कर्ष विजय ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने राधेश्याम विजय के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि डोरंडा के अमन, भाईचारगी,सद्भावना, सहिष्णुता के संदेशवाहक ने आज असमय हमें अलविदा कह गए हैं,डोरंडा के सभी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और सभी समुदाय एवं सभी वर्गों में लोकप्रिय थे।
पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार रामजी लाल शारदा, डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमिटी के सदर अशरफ अंसारी,सचिव छोटे गद्दी,महावीर मंडल डोरंडा के पूर्व अध्यक्ष बी.के.विजय,ने भी राधेश्याम विजयवर्गीय के निधन पर गहरा दुख एवं शोक प्रकट करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
उनकी अंतिम यात्रा को श्री महावीर मंडल डोरंडा एवं रामनवमी श्रृंगार समिति की ओर से समाजसेवी आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में छप्पन सेट चौंक पर पार्थिव शरीर को चुनरी एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मनोज सिंह, महेन्द्र प्रसाद,फिरोज रिजवी मुन्ना,संजीव विजय बबलू, पप्पू पासवान,अनूप कुमार,अभय कुमार सिंह,राकेश श्रीवास्तव, सचिन कुमार, राजकुमार तिवारी,आयुश गुप्ता,यश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

