कैशकांड पर बोले विधायक अनूप सिंह,कहा-भाजपा एपिसोड रिलीज करें,क्लाइमैक्स मैं दूंगा
रांची : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा विधायक अनूप सिंह पर एफआईआर दर्ज होने पर अनूप सिंह ने कहा कि आज यदि मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद जीवित होते तो इस तरह के हालात नहीं बनते।
फुरकान अंसारी कभी मेरे ऊपर मामला दर्ज नहीं करते।पहले चीजों को समझ लेते उसके बाद ही मामला दर्ज करते।
फुरकान अंसारी ने अपने पुत्र के लिए एक पिता होने नाते एफआईआर दर्ज किया है और यह करना भी चाहिए। लेकिन मेरा परिवार पहले पार्टी हित को देखता है। अनूप सिंह ने कहा मैंने अपने विधायकों के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं किया है। उन्हें बचाने के लिए यह कदम उठाया है। यदि मैं पुलिस को नहीं बताता तो पुलिस कैसे काम करती। विधायक इरफान अंसारी को ट्रेप किया जा रहा था। मेरे एफआईआर दर्ज करने से पहले ही तीनों विधायकों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। मैंने उन्हें बचाने के लिए मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा कि कैश कांड का मामला तेजी से बदल रहा है। कल दस बजे तक मैं विलेन था।लेकिन प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का फोन आने के बाद मैं पार्टी के लिए हीरो बन गया। गठबधन के नेता सीएम हेमंत सोरेन के लिए मैं काम करता हूं।
उन्होंने कहा कि इस खेल में अभी कई क्लाइमेक्स आने वाला है। भाजपा एपिसोड रिलीज करे,क्लाइमेक्स मैं दे दूंगा।