झारखंड के कांग्रेस एमएलए के मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल की सीआइडी टीम को दिल्ली पुलिस ने रोका
रांचीः झारखंड की राजनीति में हर दिन एक न एक नया मोड़ आता ही जा रहा है। अब पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार हुए कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्ठप से जुड़े मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीआइडी की टीम बुधवार को दिल्ली पहुंची। टीम दिल्ली में चाणक्यपुरी में रहने वाले सिद्धार्थ मजुमदार के ठिकाने पर पहुंची। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सीआइडी की टीम को रोक दिया। बताते चलें कि मंगलवार को सीआइडी की टीम महेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर रेड किया था।

