औरंगाबाद के पचरुखिया जंगल में मिला हथियारों का जखीरा, 1209 आइईडी बम, दस तीर के साथ एक साथ सीरिज में मिले 145आइईडी
औरंगाबाद : औरंगाबाद के पचरुखिया जंगल में हथियारों का जखीरा मिला है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह जखीरा बरामद किया गया है। पिछले आठ दिनों तक चले सर्च आपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के छह बंकर को ध्वस्त भी किए हैं। काफी मात्रा में आइईडी, हथियार, कारतूस समेत विस्फोटक सामग्री के अलावा खाने, पाने का सामान, दैनिक उपयोग की सामग्री और दवा की बरामदगी की गई है। सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा एक साथ सीरिज में लगाए 145 आइईडी को पता लगाते हुए उसे विस्फोट कराया। इसके अलावा प्रेशर आइईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया है। लगभग 10 तीर बरामद किए गए हैं। आठ दिनों तक चले सर्च आपरेशन में 1209 आइईडी बम मिले हैं। बरामद आइईडी में 122 प्रेशर आइईडी, 548 सीरिज आइईडी, 534 केन बम और पांच सिलेंडर बम बरामद की गई है। दो मोटार, 495 नन इलेक्ट्रिक एवं 280 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर की बरामदगी हुई है। 315 कोडेक्स वायर एवं एक हथियार, एक एयर गन की बरामदगी की गई है। नक्सलियों के ठिकाने से कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान 41 नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

