ब्रिगेडियर शैलेंद्र सती ने संभाला अध्यक्ष का पद
रामगढ़ – आज रामगढ़ छावनी परिषद की बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें बतौर रामगढ़ छावनी परिषद के अध्यक्ष के रूप में ब्रिगेडियर शैलेंद्र सती द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। बोर्ड की बैठक में 22 मुख्य बिंदु पर बोर्ड द्वारा चर्चा किया गया।
बैठक में बोर्ड की आमदनी और खर्चा पर चर्चा भी की गई।बैठक में अजेंडा नंबर 4 और 5 कार्यरत और रिटायर्ड कर्मचारियों के क्रमशः डीए और डीआर को बढ़ाने को लेकर आगे कमांड में प्रेषित करने के लिए सुझाव दिया गया। गाड़ियों के पार्किंग टेंडर के लिए टेंपो का बढ़ाया गया राशि को कम करके ₹5 कर दिया गया।आगे होने वाले एग्रीमेंट या टेंडर के लिए उचित कार्रवाई प्रावधान की गई। 14 लोगो का म्यूटेशन सेट किया गया। नए टॉयलेट बनाने के टेंडर को फाइनल कर दिया गया।जल्द ही नए टॉयलेट या कुछ टॉयलेटओं का मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है।नए प्याऊ बनाने के टेंडर को भी पास कर दिया गया। साथ ही नालंदा पुस्तकालय एवं तक्षशिला कला सांस्कृतिक केंद्र के रख रखाव एवं संचालन झारखंड विकास न्यास फाउंडेशन देने का यह फैसला लिया गया। प्रत्येक वार्डों में 160 सोलर लाइट लगाने का फैसला भी पारित किया गया। क्षेत्र में 4 हाई मास्क एलईडी लगाने का निर्णय लिया गया। वही बैठक में 171 लोगों का बिल्डिंग के नक्शे को स्वीकृति दी गई है। नालंदा पुस्तकालय का लोकार्पण आज अध्यक्ष द्वारा संविधान एवं कानून पुस्तक रखकर विधिवत कर दिया गया। इस पुस्तकालय से नए युवा पीढ़ी विद्यार्थी को को पढ़ाई करने में बहुत सुविधा हो।आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा पढ़ने का प्लेटफार्म मिल जाए ऐसी आशा है।