अपने पिता लालू को लेकर तेजस्वी यादव ने की भावुक अपील
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से भावुक अपीलकी है। उन्होंने लालू प्रसाद के इलाज के स्थल पारस अस्पताल में भीड़ नहीं लगाने की अपील की है। उ कहा है कि लोग अपनी जगह पर रहकर ही दुआ करें। अस्पताल में भीड़ से संक्रमण का खतरा है तथा इससे दूसरे मरीजों व उनके स्वजनों को परेशानी भी होगी।
बताते चलें कि रविवार को पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिर जाने से उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। उन्हें पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके बाद पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू की तबीयत बिगड़ गई। सोमवार की सुबह से गंभीर हालत में उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनके फेफड़े में पानी आ गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी , सहित कई नेताओं ने तेजस्वी को फोन कर लालू प्रसाद यादव की तबीयत की जानकारी ली थी। भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने लालू यादव के लिए प्रार्थना की है। खेसारी ने कहा है कि महादेव जल्द स्वास्थ्य लाभ देंगे। पटना के पारस अस्पताल में उनके स्वास्थ की गहन निगरानी के लिए हर अंग के लिए अलग-अलग डाक्टर तैनात किए गए हैं। उनकी किडनी पर भी खतरा है। तेजस्वी यादव ने बताया है कि उनकी स्थिति स्थिर है तथा सेहत में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं। इससे पहले लालू प्रसाद की बेटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अस्पताल के आइसीयू की पहली तस्वीर ट्वीट की थी। तेजस्वी ने लालू यादव की तबीयत को स्थिर बताया है।