देवघर श्रावणी मेला में चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
रांचीः इस साल देवघर श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सूरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए देवघर में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बताते चलें कि कोविड 19 के कारण पिछले दो साल से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस साल मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 13717 पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं देवघर के विभिन्न जगहों पर अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं, जहां से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी.
ड्रोन कैमरे से भी निगरानी
चार चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। अधिक भीड़ वाले इलाके में ट्रोन कैमरे का उपयोग किया जाएगा। यातायात व्यवस्था सुगम हो इसके लिए 14 अस्थायी ओपी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले में रैफ, एनडीआरएफ सहित झारखंड जगुआर के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। .