साहिबगंज डेयरी प्लांट का उद्घाटन 29 जून को सीएम करेंगे
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज डेयरी प्लांट का उद्घाटन 29 जून को करेंगे। इस डेयरी प्लांट की आधारशिला छह अप्रैल 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी थी। कोविड के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पाया था। जानकारी के अनुसार इस प्लांट के शुरू होने पर डायरेक्ट और इंनडायरेक्ट रूप से लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्लांट के शुरू होने पर साहिबगंज में दुध की उपलब्धता रहेगी। उचित कीमत पर दूध भी मिलेगी। शुरू में इस प्लांट की कैपेसिटी 50 हजार लीटर की होगी, जो बाद में बढ़ाकर एक लाख लीटर तक की जाएगी। फिलहाल इस डेयरी प्लांट में आठ हजार लीटर दूध का संग्रह हो रहा है। इसके लिए 1200 कॉऑपरेटिव सोसाइटी का भी गठन कर दिया गया है।