रांटी एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने के मामले में एफआइआर दर्ज
रांचीः 19 जून को असदुद्दीन ओवैसी के राजधानी रांची आगमन के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने मामले में एयरपोर्ट थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच के बाद जांच यह एफआइआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। एयरपोर्ट थाने में हेहल सीओ के आवेदन पर यह एक्शन लिया गया है। इस मामले को लेकर रांची डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया था, जिसमें इसकी जांच की जिम्मेवारी हटिया डीएसपी और हेहल सीओ को दी थी और 24 घंटे के अंदर जांच रिर्पोट मांगा गया था। जांच के बाद हटिया डीएसपी और हेहल सीओ ने सील बंद लिफाफे में जिला सदर एसडीओ को पूरी रिपोर्ट सौंपी. जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। हालांकि, वीडियो में नारे लगाने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख रहा है। अब सीसीटीवी से आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है