अग्निपथ स्रीम पर बिहार में बवाल, बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़, ट्रेनों में लगाई आग, पथराव

पटना। अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में दूसरे दिन भी बवाल जारी है। गुरुवार को विरोध कर रहे युवाओं ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया। नवादा के बीजेपी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई। गेट के समाने आग लगा दी। दिल्‍ली- हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन के बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ की गई। कई जगहों पर ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी गई है, आरा में ट्रेन पर पथराव से कई यात्री जख्‍मी हो गए हैं। सिवान, छपरा, जहानाबाद, अरवल, नवादा, पटना, मुजफ्फरपुर, कैमूर सहित कई शहरों में पिछले दो दिनों में विरोध की लहरें तेज हो गई हैं।
गुरुवार को पटना – गया रेलखंड, पटना-पीडीडीयू रेलखंड, गया- किउल रेलखंड, छपरा- सिवान रेलखंड पर युवाओं ने ट्रेन परिचालन बाधित किया गया। नवादा में विधायक की गाड़ी पर उपद्रवियों ने हमला कर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हंगामा के चलते पटना-रांची जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस, काशी-पटना जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस, लोकमान्‍य तिलक-कामख्‍या एक्‍सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अलग -अलग स्‍टेशनों पर घंटों रोकना पड़ा। जहानाबाद में सुबह छह बजे ही छात्रों ने आकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया था। छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस भी चुप थी। तीन घंटे बाद छात्रों की भीड़ से अचानक किसी ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भो मोर्चा संभाल लिया। हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ भगाया। बेगूसराय में आक्रोशित छात्रों ने बछवाड़ा के झमटिया ढ़ाला पर एनएच 28 जाम कर अपनी मांग के समर्थन में कर रहे सरकार विरोधी नारेबाजी की। छपरा में उपद्रवी छात्रों ने फुलवरिया ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *