कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बड़ा बयान, कहा, यहां कोई राष्ट्रपति शासन नहीं है जो राज्यपाल के आदेश का तुरंत पालन हो
रांची: रांची में हुए बवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एक बडा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक चुनी हुई सरकार है.सरकार ने पूरे घटनाक्रम के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए था. रांची में हिंसा की घटना दुखद रहा. हमारा प्रयास पहले शांति व्यवस्था बरकरार रखना है. राज्यपाल के सुझाव पर तत्काल एक्शन ठीक नहीं था. यहां कोई राष्ट्रपति शासन नहीं है जो राज्यपाल के आदेश का तुरंत पालन हो. वहीं वित्त मंत्री डा रामेश्वर उरांव ने कहा कि जहां तक भीड़ पर गोली चलाने का मामला है तो कभी-कभी पुलिस वक्त के परिस्थिति और हालात के आकलन के बाद ही ऐसा कदम कदम उठाती है. वे बातें पुलिस मैनुअल और किताबों में लिखी नहीं होती है. उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह मामला राइट टू प्राइवेसी एक्ट का बनता है लिहाजा पुलिस प्रशासन ने पोस्टर नहीं लगाया।