यूपीएससी में झारखंड की बेटी राजलक्ष्मी मे लहराया परचम, मिला 25 वां रैंक
रांचीः यूपीएससी में झारखंड की बेटी ने अपनी सफलता परचम लहराया है। जमशेदपुर के लोयला स्कूल में स्कूलिंग पूरी करने वाली पढ़ने वाली श्रुति राजलक्ष्मी ने यूपीएससी में 25 वां रैंक लाकर झारखंड का मान बढ़ाया है। श्रुति ने बीएचयू आइआइटी से कप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी की। श्रुति के पिता आनंद कुमार वकील हैं और मां जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हैं।
इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा में राजधानी रांची के मुकेश कुमार गुप्ता को 499वां रैंक हासिल हुआ है। गढ़वा नम्रता चौबे यूपीएससी में 73 रैंक मिला है। ।पलामू के पांडु के रहनेवाले कुमार सौरभ ने यूपीएससी परीक्षा में 357वां स्थान प्राप्त किया है। गिरिडीह के रहनेवाले रवि कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में 38वां स्थान हासिल किया है।