स्वस्थ जीवन के लिए हर आदमी का वजन संतुलित होना जरूरी:गरिमा

गणादेश ब्यूरो
बेतिया:नगर के उत्तरवारी पोखरा के समीप मोटापा और सामान्य से कम वजन वाले के लिए उपचार क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार की शाम किया गया।नगर निगम के वार्ड 37 में कार्यरत वार्ड जमादार दम्पति की बेटी द्वारा खोले गए इस हेल्थ क्लब की उद्घाटनकर्त्ता गरिमा देवी सिकारिया व दर्जनों लोगों ने शहर में ऐसे हेल्थ क्लब की बहुत जरूरत बताने के साथ इस पहल की खुलकर तारीफ की।
गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हमारे शरीर के वजन का भी एक औसत है। औसत से बहुत कम या ज्यादा होने पर वजन हमारे जीवन के लिए खतरा हो सकता है। विशेषकर मोटापा या उसके कारण होने वाली बीमारियों से आज करीब एक तिहाई लोग परेशान हैं। उनके लिए यह क्रॉसफीट न्यूट्रिशन क्लब बचाव के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारे नगर निगम क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा के समीप हेल्थ व न्यूट्रिशन क्लब का उद्घाटन शहर की बड़ी उपलब्धि है। क्लब की संचालिका रौशनी ने बताया कि राजस्थान की संस्था सुखसागर हर्बल लाइट न्यूट्रिशन की तकनीक पर आधारित इस हेल्थ क्लब में चेकिंग की सुविधा निःशुल्क है। वही तीन दिन के उपचार का ट्रायल पैक भी 30 दिन के लिये फ्री किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *