अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन रेस , अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप
चंदन रक्षित
पाकुड़: अवैध खनन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कड़े निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी रेस हो गई है। डीसी वरुण रंजन व एसपी हरदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले में अवैध माइनिंग एवं अवैध परिवहन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, महेशपुर, मुख्यालय डीएसपी, रद्दीपुर थाना प्रभारी द्वारा सुंदरगढ़ पहाड़ी रद्दीपुर थाना अंतर्गत स्टोन डस्ट लदे एक हाईवा जप्त किया गया। यह हाईवा बिना नंबर प्लेट का था । इसे कब्जे में लेकर रद्दीपुर थाना को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही साथ बंगाल बॉर्डर एरिया के इच्छापुर कदमडांगा के पास चेक पोस्ट लगाने के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। जिला खनन विभाग द्वारा अवैध माल ढुलाई को रोकने के लिए जगह जगह पर ट्रेंस खोदा जा रहा है ताकि चोरी-छिपे माल ढुलाई को रोका जा सके।ववही पाकुड़ प्रखंड स्थित झिकरहटी में पाकुड़ अंचलाधिकारी के द्वारा गिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर के चालक से चालान मांग किया । चालक के पास कोई चालान नहीं पाया गया। ट्रैक्टर में नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। अधिकारी ने दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर मुफस्सिल थाने के हवाले कर दिया। वहीं श्रीरामपुर मौजा में तीन खदान की जांच की गई। जांच क्रम में एक खदान बंद पाया गया और दो खदान के जांच के क्रम में सारे कागजात सही पाया गया।