डाड़ी प्रखंड जिला परिषद के दोनों भागों के सभी उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
विजय सिन्हा
गिद्दी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में डाड़ी प्रखंड के भाग 1और भाग 2 के तमाम जिला पार्षद उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं. आवंटित चुनाव चिन्ह में जहां डाड़ी प्रखंड भाग 1 के 7प्रत्याशी क्रमशः इनामुल हक़ हुवाग को एयर कंडीशनर, कपिलकुमार महतो बलसगरा को ऑटो रिक्शा, नन्द कुमार महतो चैनपुर को चूड़ियां, नेमन यादव कनकी को बैटरी टोर्च,राज रजा रबोध को बेंच, मो. सरफराज हुवाग को बिस्कुट और सर्वेश कुमार सिंह रबोध को बक्सा चुनाव चिन्ह शामिल है.वहीं डाड़ी भाग दो के उम्मीदवार अनीता प्रसाद कुरकुट्टा को एयर कंडीशनर, अंजू देवी डाड़ी को ऑटो रिक्शा, नमिता कुमारी गिद्दी ए को चूड़ियां एवं पिंकू देवी डाड़ी को बैटरी टोर्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही तमाम उम्मीदवार रेस होते हुए अपनी अपनी जित को सुनिश्चित करते हुए प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. डाड़ी भाग 1 के जीप प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह अपने क्षेत्र के सभी पंचायत के गाँव के एक-एक टोला में घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील अपने मतदाताओं से कर रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि उनके पार्षद रहते हुए डाड़ी भाग एक विकास की दौड़ में सबसे आगे है.पेयजल सड़क जैसी मुलभुत समस्याओं को ज्यादा तवज्जो दी गयी है.कुछ और चीजें करने के लिए बाकि है जिसे इसबार पूरा कर लिया जाएगा बस पहले जैसा आपका साथ चाहिए. नए अवामों के साथ अपना क्षेत्र सबसे अव्वल होगा. वहीं कपिल कुमार महतो भी मैदान में कूदते हुए मतदाताओं को रिझाने का भरपूर प्रयास में जुटते हैं.उनको आजसु का पूरा साथ मिल रहा है.हेसालौंग पंचायत के निवर्तमान मुखिया और मांडू विधानसभा के आजसू प्रभारी तिवारी महतो का वरदहस्त उन्हें प्राप्त है.उनके द्वारा भी मतदाताओं को अपने पाले में करने का प्रयास जारी है. दूसरी ओर भाजपा समर्थित उम्मीदवार नंदकुमार महतो द्वारा डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे मतदाताओं को क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार मौका देने की बात कह रहे हैं.उनका मानना है कि इस बार क्षेत्र में परिवर्तन की बयार बाह रही है.जिसका सीधा फायदा उन्हें मिलता नजर आ रहा है.दूसरी ओर नमन यादव भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.उनकी साफ़ सुथरी छवि उनके मददगार के रूप में काम कर रही है.वैसे दूसरे उम्मीदवार इनामुल हक राज रजा और मो. सरफराज भी अपने समुदाय की वोट को लेकर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.वे भी अपने क्षेत्र की जनता से एक बार मौका देने की गुहार लगाई जा रही है. डाड़ी भाग 2 के जीप सदस्य उम्मीदवार भाजपा समर्थित नमिता कुमारी द्वारा अपनी जीत के लिए नित नए चक्रव्यूह तैयार कर अपने विरोधी खेमे को चित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें उनकी साफ़ सुथरी छवि क्षेत्र के लिए मिशाल है.उनके द्वारा डाड़ी भाग दो अर्थात अपने मतदाताओं के पास अपनी पहुंच बनाते हुए घर घर जाकर अपनी चूड़ियां दिखलाते हुए अपने पक्ष में मतदान कर एक मौका देने की बात कह रही हैं.उनका मानना है कि एकबार उन्हें मौका देकर देख लें क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल कर रख देंगे.क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी .अपने क्षेत्र के मतदाताओं को पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मुलभुत समस्याओं से निजात दिलाना उनका काम होगा.उनका क्षेत्र तमाम क्षेत्र से हर मामले में अव्वल होगा.क्षेत्र में विकास की गंगोत्री बहाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा. वहीं कुरकुटा की अनीता प्रसाद द्वारा भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी एक की जा रही है. तमाम घरों में जाकर अपनी जीत को सुनिश्चित कर रही हैं.उनके साथ क्षेत्र में उनके पति की पहचान भी भरपूर साथ दे रही हैं. उन्हें एक बार मौका देकर देखने की बात कही जा रही है.जबकि डाड़ी की अंजू देवी भी अपनी चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा के सहारे जीत का परचम लहराने के लिए मतदाताओं के घर घर तक दस्तक देती दिख रही हैं.इसके लिए उनके अधिवक्ता पति राजकिशोर महतो का साथ भी बखूबी मिल रहा है.उनकी पहुंच भी काम आ रही है. डाड़ी पंचायत की पिंकू देवी भी भाग दो से जीप सदस्य की दौड़ में शामिल हैं.उनके लिए भी उनके क्षेत्र के झामुमो नेता पति राजेश टुड्डू का भरपूर साथ मिल रहा है. वे भी रेस में शामिल हैं और अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं. झामुमो कैडर होने के नाते उनको पार्टी का समर्थन भी मिलने की उम्मीद जतलाई जा रही है.उनके द्वारा भी एक बार मौका मिलने पर क्षेत्र की चहुंमुखी विकास करने की बात कही जा रही है.वैसे डाड़ी भाग एक व दो के सभी उम्मीदवार जीत के लिए दर दर भटक रहे हैं.और मतदाताओं से मिन्नते करते देखें जा रहे हैं.