68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन,वित्त मंत्री राधाकृष्ण ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया

रांची: पिछले दस फरवरी से रांची में चल रहे68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट शनिवार को समापन हो गया।इसमें झारखंड सहित 19 राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों एवं आठ केंद्रीय पुलिस संगठन की टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। मीट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर एवं विशिष्ट अतिथि सुदीप कुमार सोनू ने विजेता टीमों को विभिन्न चैंपियनशिप ट्रॉफी वितरित किए।अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में कुल 20 प्रतियोगिता एवं तकनीकी परीक्षाओं में 20 स्वर्ण 20 रजत एवं 23 कांस्य पदक विजेता घोषित किए गए. ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री ट्रॉफी तेलंगाना राज्य ने जीता. विगत वर्षों में झारखंड ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिंगरप्रिंट प्रतियोगिता का स्वर्ण एवं रजत पदक अ नि रोहित कालिंदी एवं अ नि रवि शंकर , मेडिको लीगल प्रतियोगिता में रजत अ नि नमिता महतो , पुलिस पोर्ट्रेट में स अ नि बलिंदर कुमार ने रजत तथा श्वान एरिक ने ट्रैक्टर प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को रांची के आसपास दर्शनीय स्थल का भ्रमण भी कराया गया साथ ही खेल गांव में प्रतिदिन मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आज समापन समारोह में महानिदेशक प्रशांत सिंह, आसूचना ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर बलजीत सिंह एवं संगठन सचिव असीम विक्रांत मिंज सहित पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक, प्रभात कुमार, अमोल होमकर, पंकज कंबोज, ए विजयलक्ष्मी, शैलेंद्र सिंहा, सुदर्शन मंडल, अनूप बिरथरे, मयूर पटेल एवं रांची स्थित अन्य वरीय एवं कनीय पदाधिकारी ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *