डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अधिकारी समेत 5 जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए। सोमवार शाम को हुए एनकाउंटर में ये चारों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंगलवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-डोडा हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। गोलीबारी के बाद इलाके में और सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं। सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है उसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है।

कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के अनुसार,आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा क्षेत्र में हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें, यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ही ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *