26वीं वाहिनी एसएसबी ने कुड़ापुरती पंचायत के आड़ा गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाया
खूंटी: 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस. डी. शेरखाने के दिशा निर्देश पर मंगलवार को एफ कम्पनी हूंट के कार्य क्षेत्र में कुड़ापुरती पंचायत के आड़ा गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें 26 बटालियन SSB रांची के डा. जेके शर्मा कमान्डेंट (पशु चिकित्साक) के द्वारा बिमारी पशुओं का इलाज किया गया। व मुक्त में दवा बितरन किया गया। इससे गांव के सैकड़ों लोगों लाभान्वित हुए। यह शिविर से गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया इस मौके पर कुड़ापुरती पंचायत के मुख्य माइग्रेट बोदरा मौजूदा रही साथ ही SSB हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल उप निरीक्षक नागेन कुमार ककाती मुख्य आरक्षी नितीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अनील सिंह, घनश्याम वर्मा कवींद्र सिंह, व अन्य बल कर्मी मौजूद रहे।

