अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 26 वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों ने किया योग
खूंटी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को सुबह 26 वीं वाहिनी एस एस बी के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के दिशा निर्देश पर एस एस बी हूंट के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कुड़ापुर्ती स्कूल के बच्चों व ग्रामीणों एवं जवानों को अन्तर राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा कराया गया। योगा के दौरान ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साथ ही सहायक कमांडेंट के द्वारा गांव के स्कूल के बच्चों को योगा कर स्वस्थ व नीरोग रहने कि शपथ दिलाई गई। सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय के द्वारा ग्रामीण इलाकों में पिछले 25 मई से लगातार योग अभ्यास कराया जा रहा था।

