भोजपुर,आरा के रमना महावीर मंदिर के प्रांगण से 751 श्रद्धालुओं के साथ 21 बसों को शाही स्नान कराने हेतु प्रयागराज रवाना
अनूप सिंह
पटना/आरा।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य व दिव्य महाकुंभ मेले के आयोजन में जाने के लिए आरा शहर के रमना महावीर मंदिर के प्रांगण से 751 श्रद्धालुओं के साथ 21 बसों को शाही स्नान कराने के लिए रवाना किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह बबुआन के तरफ से निशुल्क 21 बसों को महाकुंभ में भेजा जा रहा है। इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए फ्री में भोजन,चाय,नाश्ता की सुविधा बस में दी जा रही है। गौरतलब हो कि प्रयागराज पहुंचने के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के माधव मार्ग में संत स्वामी जी के द्वारा 50 बीघा में बने शिविर में ठहरने का उत्तम प्रबंध किया गया है।विदित हो
कि सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया कि महाकुंभ के शाही स्नान करने के लिए जिले के अलग-अलग इलाकों से करीब 751 महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को सभी व्यवस्थाओं के साथ भेजा जा रहा है। सभी यात्रियों को हमारी तरफ से हार्दिक अभिनंदन है। हम भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी हमारे श्रद्धालु शाही स्नान करने के बाद सुरक्षित वापस घर लौट आए। इसके बाद फिर 28 जनवरी को 21 बसों की जत्था भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए शिविर में रहने के लिए व्यवस्था किया गया है। हमारे टीम के तरफ से श्रद्धालुओं को देखभाल के लिए मेडिकल टीम से लेकर देखभाल करने के लिए लोग जा रहे हैं। यह दो दिवसीय कार्यक्रम है।आगे भी श्रद्धालुओं को शाही स्नान करने के लिए प्रयागराज जाना हो तो हमारी टीम से संपर्क कर निशुल्क यात्रा 25 फरवरी तक कर सकते हैं।
वही श्रद्धालु चिंता देवी ने बताया कि गुड्डू सिंह बबुआन के तरफ से निशुल्क यात्रा कराया जा रहा है। यात्रा के दौरान खाने पीने से लेकर रहने तक का उत्तम प्रबंध भी किया गया है। मैं काफी खुश हूं। पूरे परिवार के साथ महास्नान करने के लिए जा रहे हैं। इधर,अभय विश्वास भट्ट ने बताया कि महाकुंभ में जाने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु हमारे टीम के संपर्क में है अलग-अलग तारीखों पर श्रद्धालुओं को हमारी टीम की तरफ से भेजने का काम की जा रही है। भोजपुर जिले के जिन श्रद्धालुओं को महाकुंभ में शामिल होना है उन्हें कुछ नहीं करना है। सिर्फ हनुमान मंदिर में आकर अपना नाम व पता लिखवाना है।वहीं जाने के लिए जो डेट टीम के सदस्यों के द्वारा दी जा रही है। उसमें जगह बुक करनी है। श्रद्धालुओं को सेवा बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है।