पटना के हनुमान मंदिर में 20 हजार किलो नैवेद्यम का लगेगा भोग, दक्षिण भारत से आए हैं कारीगर
पटना। रामनवमी में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में इस बार 20 से 25 हजार किलो नैवेद्यम का भोग लगेगा। कारीगर कुछ दिन पहले से ही इसे तैयार करने में जुटे हैं। प्रतिकिलो नैवेद्यम की कीमत 300 रुपये है। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 10 अप्रैल रविवार को रामनवमी को देखते हुए 20-25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है। मंदिर के सचिव ने बताया कि नैवेद्यम का प्रसाद पूजा भाव से बनाया जाता है। नैवेद्यम बनाने वाले कारीगर दक्षिण भारत के आंध्रप्रदेश, केरल और कर्नाटक से आए हैं।
किस साल कितने किलो का लगा था भोग
2013 – 18,915 किलो , 2014 – 22,604 किलो, 2015 – 17,764 किलो , 2016 – 18,169 किलो, 2017 – 18,081 किलो ,2018 – 18,251 किलो और 2019 में 18,557 किलो का भोग लगा था।