पंजाब:मान सरकार में 2 मैट्रिक, 2 बारहवीं और 2 डॉक्टर
चंडीगढ़। मान सरकार में लालचंद कटारूचक्क और कुलदीप धालीवाल 10वीं तक पढ़े हैं। लालजीत भुल्लर और ब्रह्मशंकर जिंपा ने 12वीं तक पढ़ाई की है। इनके अलावा 2 डॉक्टर बलजीत कौर और विजय सिंगला हैं। हरपाल चीमा एलएलबी, हरभजन ETO ने एमए, मीत हेयर बीटैक और हरजोत बैंस ने बीए एलएलबी कर रखी है। सीएम भगवंत मान ने बीकॉम पार्ट वन किया है।
मान मंत्रिमंडल में सीएम समेत 7 मंत्रियों पर केस हैं। सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा, मीत हेयर, लालचंद कटारूचक्क, लालजीत भुल्लर पर रैली और प्रदर्शन का केस है। इसके अलावा अजनाला सीट से जीतकर आए कुलदीप धालीवाल पर मर्डर केस है। 21 मई 2019 को राजासांसी में दर्ज इस केस में हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा 4 नए मंत्री हरजोत बैंस, ब्रह्मशंकर जिंपा, डॉ. विजय सिंगला और डॉ. बलजीत कौर पर कोई केस नहीं है। चन्नी सरकार में 18 में से 17 मंत्रियों के खिलाफ कोई केस नहीं था। सिर्फ कपूरथला से मंत्री राणा गुरजीत के खिलाफ ही केस दर्ज था।

