झारखंड में केनरा बैंक की 17 नई शाखाएं
रांची: झारखंड राज्य की जनता के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हुए केनरा बैंक द्वारा 26., 27. एवं 29 को झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 17 शाखाएं खोली जा रही हैं। जिसमें से राँची में 03 शाखाएं नगड़ी, बीआईटी चौक तथा सिल्ली; पश्चिमी सिंहभूम में 03 शाखाएं भालूबासा, जादूगोड़ा एवं हाता (पोटका); धनबाद में 02 शाखाएं मेमको मोड़ एवं नावाडीह शाखा; सरायकेला खरसावाँ में 02 शाखाएं डोबो एवं गम्हरिया; लातेहार में चंदवा चौक एवं महुआडाँड शाखा, बोकारो में पेटरबार शाखा; गिरिडीह में गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र शाखा; गुमला में सिसई शाखा; गढ़वा में नगर ऊँटारी शाखा तथा डाल्टनगंज में हुसैनाबाद शाखाएं खुल रही हैं। दिनांक 26.09.2023 को 11 शाखाएं खोली गईं। इनमें से गुमला जिले के सिसई शाखा का उद्घाटन श्री श्रीनाथ जोशी, महाप्रबंधक तथा श्री रमेश कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया। राँची जिले के नगड़ी शाखा का उद्घाटन श्री श्रीनाथ जोशी, महाप्रबंधक तथा श्रीमती नूतन कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगड़ी थाना-प्रभारी श्री रोहित कुमार भी उपस्थित थे। क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के तहत गम्हरिया, भालूबासा एवं डोबो तथा क्षेत्रीय कार्यालय, राँची के तहत बीआईटी चौक, चंदवा, महुआडाँड, नगर ऊँटारी, हुसैनाबाद तथा सिल्ली शाखा का उद्घाटन किया गया।
श्री श्रीनाथ जोशी, महाप्रबंधक व राँची अंचल प्रमुख ने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसका लाभ उठाकर आम जनता अपना आर्थिक विकास कर सकती है। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को केनरा बैंक द्वारा बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया। मौके पर श्रीमती सरिता कुमारी, सिसई शाखा प्रभारी तथा नसीम अंसारी, नगड़ी शाखा प्रभारी सहित बैंक के अधिकारीगण उपस्थित थे।

