खूंटी चेंबर और कॉमर्स चुनाव: टीम राजकुमार जायसवाल से 17 सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया

खूंटी :खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए शुक्रवार को टीम राजकुमार से 17 सदस्यों ने चुनाव का पर्चा दाखिल किया। चुनाव प्रभारी  निरंजन कुमार ने सभी लोगों से पर्चा लिया। साथ ही टीम राजकुमार को बधाई दिया।21 सदस्यों की टीम में सबसे अधिक वोट लाने वाले सदस्य अध्यक्ष होंगे। उसी प्रकार से सभी 6 पद के लिए चुनाव होंगे। शेष 15 पद पर सदस्य होंगे।
पर्चा दाखिल करने पहुंचे टीम राजकुमार जायसवाल के सदस्यों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। व्यवसाई राजकुमार जायसवाल ने चुनाव में जीत का दावा किया। टीम राजकुमार में सदस्य  सह खूंटी जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार साबू उर्फ बट्टू बाबू ने कहा कि पिछले 17सालों से खूंटी चेंबर और कॉमर्स का चुनाव नहीं हुआ था।निश्चित तौर पर टीम राजकुमार इस चुनाव में जीतेगी। कोरोनाकल में हम लोगों ने 40हजार लोगों को भोजन कराया था। इसके अलावा कई जगहों पर पौधरोपण किया गया है। सामाजिक सेवा के लिए कई जनहित कार्य व्यवसाई संघ ने किया है। अरुण कुमार साबू उर्फ बट्टू ने कहा कि खूंटी जिले के व्यवसाय को राज्य स्तर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही जिले के व्यवसाइयों के लिए पोर्टल के माध्यम से उनके व्यापार को विकसित करना। इस क्षेत्र में भी अपनी पहचान को लोगों के साथ साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों का सरकार और विभाग के द्वारा हमेशा शोषण होता है। उसे रोकना, व्यापारी को उनका हक दिलाना ही प्राथमिकता होगी। जनहित में आज तक व्यापारी का शोषण होता आया है। लेकिन अब चैम्बर ऑफ कॉमर्स बन जाने के बाद व्यापारियों के लिए राज्य स्तर का एक स्थान बन जायेगा। खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी व्यापारी हित में बात करेगा। ताकि यहां के व्यापारी को लाभ मिले। यही प्राथमिकता होगी।
चुनाव के लिए अबतक 27 लोगों ने पर्चा खरीदा है और 24 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। इसमें कुल छह पद है और 15 कार्यकारी सदस्य होंगे।3 सितंबर के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव प्रचार के लिए दौरा करेंगे। अब देखना होगा कि इस चुनाव में व्यवसाई किस टीम पर भरोसा करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *