10 वीं कक्षा के छात्र ने देश की सुरक्षा के लिए बनाया रोबोट

रांची समेत पूरे झारखंड का गौरव बढ़ाया

रांची प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती इस कथन को सही कर दिखाया है रांची चर्च रोड नज़ीर अली लेन का होनहार दसवीं कक्षा का छात्र मोहम्मद हमजा रहमान ने। हमजा ने देश की सीमा क्षेत्र में सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले रोबोट का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रोबोट बनाने में 6 माह का समय और एक लाख से अधिक का खर्च आया रोबोट का नाम वल्ग्राइम रखा। रोबट मानव इंटरेक्शन है । यह अपने सामने की हरकत, अपने और मानव के बीच की दूरी ,तापमान ,दिशा, रंग पानी का स्तर ,चलना, हाथ मिलाना समेत कई काम कर सकता है । हमजा ने अपने यह रोबट को देश के रक्षा के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह आगे जर्मनी जाकर रोबोटिक में पढ़ाई करना चाहता है और सरकार से उसने अपील की कि वह उसकी पढ़ाई में मदद करें ।जिससे कि वह देश सेवा और अच्छी तरीका से कर सकें ।उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी बहन फरहीन रहमान से प्रेरणा पाकर और उनकी मदद से यह रोबेट मैंने बनाया । उन्होने कहा कि बहुत जल्द वह बेसिक रोबोटिक्स मास्टर क्लास कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सिखाने का शुरुआत करने जा रहे हैं।इस मौके पर उनके पिता खलीलुर रहमान ने कहा कि मोहम्मद हमजा रहमान बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक सामान में कुछ ना कुछ तोड़फोड़ करके बनाते रहता था। प्रोग्रामिंग और घरवालों की मदद से यह रोबोट बनाया अगर सरकार की मदद मिलती है तो देश के लिए मेरा बेटा बहुत कुछ करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *