जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती मनाई गई
बांका: समाहरणालय चौक पर शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के ज़िला अध्यक्ष सह कर्पुरी विचार मंच के अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने किया ।जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह लोकसभा,राज्यसभा के पूर्व सदस्य जनार्दन यादव विशिष्ट अतिथि धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी ,बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव ,खेल प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुशवाहा,युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुड्डू यादव मौजूद रहे ।आगे अपने संबोधन में पूर्व सांसद जनार्दन यादव ने कहा कि जननायक के विचार धारा को जन -जन तक पहुँचाने की अवश्यकता है ।धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि जननायक की सोच ने हीं बिहार के भविष्य को आगे बढ़ने का अवसर दिया ।बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव ने कहा जननायक की सादगी का कोई जोड़ नहीं ,वो सादगी पसंद और अमन पसंद व्यक्ति थे।खेल प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने कहा जिस तरह जननायक कर्पुरी ठाकुर ने सामंतवादियों से लड़ाई लड़ी और जननायक कहलाये ,ठीक उसी प्रकार आज के संदर्भ में ग़रीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव को लोकनायक कह सकते है।युवा राजद प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुड्डू यादव ने कहा आज जननायक के विचारों को वैसे लोगो भी आत्मसात करने की वकालत कर रहे है जो कभी दिन-रात सिर्फ़ गली देने का काम किया ।आज वोट की राजनीति के चक्कर में जननायक के नाम की माला जपते थक नहीं रहे ।लेकिन अगर जननायक के सच्चे उपासक उनके विचारों को आगे ले कर जाने वाले ,उनके अधूरे कामों को अपने विचारधारा में शामिल कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को अकेले अपने कंधे पर लिए चल रहे है ।आज उस लड़ाई को युवा तुर्क बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लड़ने का काम कर रहे है सामाजिक न्याय की लड़ाई के साथ अब आर्थिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है ।उक्त कार्यक्रम में राकेश सिंह ,अबुल हासिम ,बाँके दा ,संजीव सिंह ,प्रकाश ठाकुर ,जगदीश यादव,प्रमोद राउत ,ओम प्रकाश गुप्ता आदि शामिल रहे।