देवघरवासियों मे फूल बिछाकर पीएम का किया स्वागत, 10 किलोमीटर का रोड शो
रांचीः देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर गए। इस दौरान पीएम ने 10 किलोमीटर का रोड शो भी किया। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम के स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। पीएम ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत किया।
देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक तकरीबन 40 मिनट का रोड शो हुआ. इस दौरान पीएम का काफिला मुख्य रूप से टावर चौक, राय एंड कंपनी चौक, कुंडा मोड़, सारवां मोड़, पटेल चौक, प्रेस क्लब के पास, हवाई अड्डे से लेकर पाड़े दुकान तक सड़क के दोनों किनारे, मेधा सेवा सदन कुंडा, नौलखा मंदिर, बालानंद आश्रम के पास, आरके मिशन रोड, तिवारी चौक, हदहदिया पुल के पास से गुजरा।

