26 वाहिनी एसएसबी के एफ कंपनी के छापेमारी में 1.350 किग्रा अफीम बरामद
खूंटी: 26 वाहिनी एसएसबी के एफ कंपनी हूट को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में 1.350 किग्रा अफीम बरामद बरामद किया है। सहायक कमांडेंट सुमेन गोराई के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल व अन्य शस्त्र बल और मारनगहदा थाना के पुलिस बल के जवान इस अभियान में थे। पुलिस ने बताया की अफीम की खरीद बिक्री होने की सूचना मिली थी।अचानक जवानों को देखते ही अपने हाथ में लिए प्लास्टिक की थैली जंगल में फेंककर भागने में सफल रहे। प्लास्टिक की थैली में लगभग 1.350 कि ग्राम अफीम बरामद किया गया।
को गुप्त सूचना के द्वारा पता चला कि मारनगहादा थाना क्षेत्र के कातुद गांव के इलाके में अफीम कि खरीद बिक्री होने कि सुचना मिली सुचना मिलने के तुरंत बाद 26 वीं वाहिनी एसएसबी के एफ कम्पनी हूंट के लगाकर बैठे हुए थे जीस द्वाराण अफीम कि खरीद बिक्री करने के लिए जा रहे व्यक्ति ने

