सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
चतरा: चतरा के सवैया गड्ढा के समीप मंगलवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल है। घायलों की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बाराबागी गांव निवासी ज्ञानी मिस्त्री के पुत्र नरेश नरेश राणा के रूप में हुई है।
स्थानीय थाना पुलिस शव को अपने कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार नरेश राणा अपने दो साथियों सुभाष कुमार भुइयां एवं यदु ठाकुर के साथ बाइक पर सवार होकर चतरा जा रहा था। इसी क्रम में सवैया गड्ढा मोड़ के समीप विपरीत दिशा ऊंटामोड़ की तरफ से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें नरेश राणा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि सुभाष एवं यज्ञ ठाकुर से गंभीर रूप से घायल हैं।

