डीडीसी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में जिला योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता, डीएमएफटी, अन्य वर्क्स एजेंसियाँ, जिला अनाबद्ध निधि, नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान योजनाओं की प्रगति, व्यय की स्थिति एवं कार्यान्वयन की गुणवत्ता की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाएं निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कार्य में लापरवाही ना बरतने एवं कार्य गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराने को कहा, साथ हीं गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं की जमीनी स्थिति का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए एवं अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। वहीं कार्य पूर्ण होने के पश्चात ससमय हैंड ओवर करने समेत उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं अन्य दस्तावेज जमा करने को कहा गया।
बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की रफ्तार बढ़ाना तथा जनहित से जुड़ी परियोजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से पूर्ण कराना था।
बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला अभियंता, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *