डीसी ने की जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक
लातेहार: आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला शिकायत निवारण समिति उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक का उद्देश्य आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत चिन्हित संदेहस्पद दावों पर निर्णय लिया जाना था।
बैठक में एसआरएम अस्पताल, लातेहार और इंदिरा अस्पताल, चंदवा के टीएमएस पोर्टल में एनएएफयू ट्रिगर मामलों के संबंध में समिति द्वारा विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधित दावा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
सिविल सर्जन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर अस्पताल, लातेहार के लिए आयुष्मान भारत का भुगतान दिनांक 01.06.2024 से राज्य से लंबित है।
जिसपर उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल, लातेहार के आयुष्मान भारत के भुगतान में देरी के संबंध में विभाग को प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया।